First Java Program
चलिए जावा का एक सादारण सा प्रोग्राम ले लेते
हैं और उसे समझने का प्रयास करते हैं –
चलिए अब इस प्रोग्राम को विस्तार से समझाने से
प्रयास करते है –
public – public एक access
modifier है जिसका काम होता है आपकी class को access provide कराना | आपके access
modifier तीन प्रकार के होते हैं
public – जिस class को public
define किया जाता है है उसे दुसरे program में भी access किया जा सकता है
private – जिस class को
private declare किया जाता है उसे सिर्फ बही class access कर सकती है दूसरी
class
access नहीं कर सकती
|
protected – protected में आप
किसी भी class को inherit करके access कर सकते हैं |
class
–
class जावा का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है क्यों कि जावा के अंदर सभी चीजे class और
object के रूप में define कि जाती हैं |
hellojava – hellojava आपकी class का नाम है आप अपनी class
का कुछ भी नाम रख सकते हैं
static – static एक keyword होता है जो जावा के method
को बिना object के कॉल करने के इस्तेमाल किया जाता है जब हम main method के आगे
static keyword लगाते हैं तो java run time environment प्रोग्राम को execute करने
के लिए access करता है |
void –
void method का return टाइप है जब method को कोई return टाइप नही दिया जाता है तो
void इसका default return टाइप होता है |
main –जहाँ पर main लिखा होता है बो प्रोग्राम का
main method बन जाता है | जावा के एक प्रोग्राम के अंदर एक से ज्यादा classes होती
है और प्रोग्राम के अंदर जावा उस प्रोग्राम को वहां से execute करना शुरू करता हा
इ जहाँ से main method शुरू होता है |
String[]args – यह string array command line arguments के
लिए इस्तेमाल किया जाता है | आप यह कह सकते हो की प्रोग्राम को execute करवाते समय
आप arguments पास कर सकते हैं |
System.out.println() – यह जावा का एक
package होता है जिसके अंदर एक class (out)होती है और एक method (println) होता है
जिसका काम आपके द्वारा दिए गए message / text को print कराने का काम करता है |
शुरुआत कोडर के लिए जावा कार्यक्रम
ReplyDeleteमूल दिनांक स्वरूपण जावा उदाहरण