जावा प्रोग्राम्स को कैसे रन करते हैं ?( How to run java programs? )
नीचे दिए गए कुछ steps में हम सीखेंगे कि cmd में जावा प्रोग्राम्स
को कैसे run किया जाता हैं |
2. cmd (command prompt ) ओपन होने के बाद उस drive और directory में जाइये जहाँ पर आपने जावा को इनस्टॉल किया है और उसके bin folder को locate कर लीजिये |
3. अब आपको ये चेक करना है कि आपके द्वारा install की गयी जावा ठीक से काम कर रही है की नहीं | इसको चेक करने के लिए आप cmd में javac टाइप करके enter दवायें अगर आपके cmd में नीचे कि इमेज जैसा कुछ show हो रहा है तो फिर आप की जावा ठीक से install हो चुकी है |
4. आप जिस प्रोग्राम को run करवाना चाहते हैं उस प्रोग्राम को bin folder में .java (classname.java) extension के साथ सेव कर लीजिये | उसके बाद आपको cmd में javac command के साथ फाइल नाम (javac classname.java ) टाइप कीजिये अगर आपके प्रोग्राम में कोई error होगा तो आपके cmd में error show हो जाएगी नहीं आप दूसरी line में पहुँच जायेंगे | जब आपका प्रोग्राम रन हो जाएग तो एक executable फाइल बन जाएगी |
5. अब आपको जावा command के साथ filename (java filename )लिख कर जावा प्रोग्राम को run करा सकते हैं |
cplusplus प्रोग्रामिंग नमूना कोड
ReplyDeleteदोगुनी लिंक की गई सूची और फ़ाइल संचालन नमूना कार्यक्रम का उपयोग करना