जावा के data types का परिचय
(Introduction of Java Data Types )
आज के इस कंप्यूटर के युग में सारी जानकारी
कंप्यूटर data के रूप में मौजूद है जैसे कि data आपका शव्दों
में हो सकता है , संख्ययो
में हो सकता है , किसी भी व्यक्ति
या फिर जगह का नाम हो सकता है तो इस तरह की जानकारी को कंप्यूटर कि भाषा में data कहते हैं |
जब आप जावा के अंदर कोई variable define करते हैं और उसके अंदर जब आप data (कोई नाम , कोई संख्या
, कोई शब्द ) डालते
है तो ये data का टाइप (संख्या,
शब्द ,नाम ) ही data टाइप कहलाता
है |
जावा में चार
तरह के data types होते हैं –
· Integers Data Types – interger data types संख्याओ के लिए इस्तेमाल किया जाता है | integer data types को उनके size के आधार पर four catogary में बांटा गया है |
TYPES
|
DESCRIPTION
|
BYTE
|
Byte 8 bit की होती है और इसके अंदर आप -127 से लेकर +128 तक की कोई भी value स्टोर कर सकते हैं
EXAMPLE – Byte age= 35;
|
SHORT
|
Short का size 16 bit का होता है और इसके अंदर आप -32,768
से लेकर +32,767 तक की कोई भी value store कर सकते हैं
EXAMPLE – Short salary= 25000;
|
INT
|
int का size 32 bit का होता है | Int में आप -2,147,483,648
से लेकर +2,147,483,647 तक की कोई भी value store कर सकते हो |
EXAMPLE
– Int annual salary = 180000;
|
LONG
|
Long type 64
bit की होती है और आप इसमें जितनी भी बड़ी से बड़ी value क्यों न हो आप इसमें उसे store कर सकते हैं |
|
· Floating Point Data Types – Float data types कंप्यूटर की दशमलव संख्याओ के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इसको दशमलव संख्या के आधार पर दो भागों में बांटा गया है
TYPE
|
DESCRIPTION
|
Float
|
Float data type 32 bit का size होता है इसमें आप दशमलव के बाद सिर्फ एक value तक ही ले सकते है जैसे नीचे |
EXAMPLE- float temp=25.5;
|
Double
|
Double
64 bit का data टाइप होता है और इसमें आप दशमलव के बाद सात संख्याए तक ले सकते है | अगर आपकी कि कोई value दशमलव के बाद दो संख्या तक है तो आपका double data type इस्तेमाल होगा |
EXAMPLE
– double num = 25.2567431;
Double num = 25.357;
|
· Character Data Types – Character data types जावा में character / text के लिए इस्तेमाल किया जाता है character data टाइप के लिए char keyword लिख कर value enter करते हैं इसका size 16 bit होता है |जैसे नीचे लिखा हुआ है |
EXAMPLE
– char language = ‘hindi’;
· Boolean Data Types – Boolean data types logical वैल्यू के इस्तेमाल किया जाता है जैसे – कोई वैल्यू या तो true होगी या false होगी | Boolean data टाइप के लिए boolean keyword लिखते हैं |
EXAMPLE
- Boolean isOneLessThanTwo = true;
अगर
आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और
हमारे ब्लॉग को भी सब्सक्राइब करना न भूले ताकि आपको प्रोग्रामिंग से सम्बन्धित नए
पोस्ट के बारे में जानकारी मिल सके धन्यबाद ||
जावा भाषा नमूना कार्यक्रम
ReplyDeleteमाउस घटनाओं जावा नमूना कोड का प्रदर्शन