Sunday, January 20, 2019

जावा के data types का परिचय (Introduction of Java Data Types )


जावा के data types का परिचय  

(Introduction of Java Data Types )

आज के इस कंप्यूटर के युग में सारी  जानकारी कंप्यूटर data के रूप में मौजूद है  जैसे कि data आपका शव्दों में हो सकता है , संख्ययो में हो सकता है , किसी भी व्यक्ति या फिर जगह का नाम हो सकता है तो इस तरह की जानकारी को कंप्यूटर कि भाषा में data कहते हैं |

जब आप जावा के अंदर कोई variable define करते हैं और उसके अंदर जब आप data (कोई नाम , कोई संख्या , कोई शब्द ) डालते है तो ये data का टाइप (संख्या, शब्द ,नाम ) ही data टाइप कहलाता है |

जावा में चार तरह के data types होते हैं

·         Integers Data Typesinterger data types संख्याओ के लिए इस्तेमाल किया जाता है | integer data types को उनके size के आधार पर  four catogary में बांटा गया है |


TYPES
DESCRIPTION
BYTE
Byte 8 bit की होती है और इसके अंदर आप -127 से लेकर +128 तक की कोई भी value स्टोर कर सकते हैं
EXAMPLE – Byte age= 35;
SHORT
Short का size 16 bit का होता है और इसके अंदर आप -32,768 से लेकर  +32,767 तक की कोई भी value store कर सकते हैं
EXAMPLE – Short  salary= 25000;
INT
 int का size 32  bit का होता है | Int में आप -2,147,483,648  से लेकर +2,147,483,647 तक की कोई भी value store कर सकते हो |
EXAMPLE – Int annual salary = 180000;
LONG
Long type 64 bit की होती है और आप इसमें जितनी भी बड़ी से बड़ी value क्यों हो आप इसमें उसे store कर सकते हैं |


 ·         Floating Point Data TypesFloat data types कंप्यूटर की दशमलव संख्याओ के लिए इस्तेमाल किया जाता है | इसको दशमलव संख्या के आधार पर दो भागों में बांटा गया है


TYPE
DESCRIPTION
Float
Float data type 32 bit का size होता है इसमें आप दशमलव के बाद सिर्फ एक value तक ही ले सकते है जैसे नीचे |
EXAMPLE-  float temp=25.5;
Double
Double 64 bit का data टाइप होता है और इसमें आप दशमलव के बाद सात संख्याए तक ले सकते है | अगर आपकी कि कोई value दशमलव के बाद दो संख्या तक है तो आपका double data type इस्तेमाल होगा |
EXAMPLE – double num = 25.2567431;
                       Double num = 25.357;

·         Character Data TypesCharacter data types जावा में character / text के लिए इस्तेमाल किया जाता है character data टाइप के लिए char keyword लिख कर value enter करते हैं इसका size 16 bit होता है |जैसे नीचे लिखा हुआ है |


EXAMPLE – char language = ‘hindi’;

·         Boolean Data TypesBoolean data types logical वैल्यू के इस्तेमाल किया जाता है जैसेकोई वैल्यू या तो true होगी या false होगी | Boolean data टाइप के लिए boolean keyword लिखते हैं |


EXAMPLE -  Boolean isOneLessThanTwo = true;

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और हमारे ब्लॉग को भी सब्सक्राइब करना न भूले ताकि आपको प्रोग्रामिंग से सम्बन्धित नए पोस्ट के बारे में जानकारी मिल सके धन्यबाद ||

1 comment: