Friday, January 25, 2019

जावा variables का परिचय हिंदी में (Introduction of Java variables in hindi)

जावा variables का परिचय

(Introduction of Java variables)

 

जावा में किसी भी इनफार्मेशन को store करने या इस्तेमाल करने के लिए variables की जरुरत पड़ती है और उस इनफार्मेशन को आप उस variable की value कह सकते हैं | जावा में जब आप को variable बनाते हैं और उसकी value देतें हैं तो आओ उस variable की value को जब चाहे बदल सकते हैं लेकिन सिर्फ उन variable कि value ही बदल सकती है जो constant नहीं होते हैं |

जिन variable की  value फिक्स होती है उसे constant variable कहते हैं उन्हें आप बदल नहीं सकते हैं |
जावा में आप variable का कोई unique नाम ही रख सकते हैं क्यूँकी अगर आपने दो variables के एक जैसे नाम रख दिए तो compilier confuse हो जायेगा किस variable कि value को लेना है और फिर वो  error message दे देगा |
जब भी आप variable बनायेंगे तब आप को उसका data टाइप define करना होगा क्यूँकी आपको बताना होगा कि आपका variable की  किस टाइप की value है जैसे integer, character, float है  या फिर boolean है |

Java Variables के प्रकार –

जावा variables के दो प्रकार होते हैं –

 

Local variables –

जब कोई variable किसी method या ब्लाक के अंदर बनाया जाता है तो वो local variable कहलाता है जब जावा में कोई variable किसी method के लिए बनाया जाता है तो वो variable सिर्फ उसी method के इस्तेमाल के लिए होता है उस variable का उस method के बाहर कोई use नही होता है |
 

इस प्रोग्राम में आपके दो methods हैं एक method आपका main method है और दूसरा method आपका public method है जिसे आप प्रोग्राम में कहीं भी access कर सकते हैं |

इस प्रोग्राम के method pupAge में एक local variable age declare किया गया  है जिसे main method में Call किया गया है जब आप इस प्रोग्राम को run करेंगे तो main method, public method pupAge को कॉल करेगा और 7 आउटपुट में show कर देगा |

Global variables –

जब कोई variable किसी method या ब्लाक के बाहर बनाया जाता है और उसे प्रोग्राम में कहीं भी कॉल करा सकते हैं उस variable को global variable कहते हैं |





ऊपर लिखे प्रोग्राम में एक global variable (variable 1 ) declare किया गया है जो किसी method या ब्लाक के अंदर नहीं है इसीलिए इसे प्रोग्राम में कहीं भी access कर सकते हैं जैसे कि variable 1 को आप methodOne() और main method दोनों में  इस्तेमाल कर सकते हैं |

आप देख सकते हैं कि methodOne() में variable 2 (localToMethodOne) declare किया गया है जिसे सिर्फ वाही method इस्तेमाल कर सकता है इस variable 2 को आप प्रोग्राम में कहीं और इस्तेमाल नहीं सकते हैं क्यूँकी यह local variable है |

जावा में variables को कैसे create करते हैं ? 

( How to create variables in java ? ) 


जावा में किसी भी variable को create करने के दो step होते हैं आइये उन्हें जानते वो कौन से steps होते हैं –

1-       Variable Declaration
Variable declaration में आप सिर्फ variable और उसका data टाइप define करते हैं जैसे नीचे -

Variable declaration symbol 
            <data type > <variable name > = <value >;
Examples :-
            int age ;
            float temp  ;
            char lang ;

2-       Variable initialization  
variable initializationमें आप सिर्फ उस variable की value enter करते हैं जैसे नीचे के उदाहरण में -

Variable initialization symbol 
<data type > <variable name > = <value >;
Examples :-
            int age =30 ;
            float temp =25 .5 ;
            char lang = ‘hindi ’;

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं


1 comment: